जाफराबाद इलाके में नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थक और विरोधियों के बीच सोमवार को एक बार फिर झड़प हुई। दोनों ही तरफ के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी, लेकिन इसके बाद भी जब हालात नहीं सुधरे, तो भीड़ को काबू करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़े गए। इधर, पुलिस ने रविवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसा को लेकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जाफराबाद में उग्र प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों के सभी गेट बंद कर दिए। दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट किया- जाफराबाद और मोजपुर-बाबरपुर स्टेशनों के एंट्री एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेन भी नहीं रुकेगी।