ताजमहल को देख ट्रम्प बोले- 'इनक्रेडिबल', मुमताज-शाहजहां की प्रेम कहानी सुनकर इमोशनल हुए

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने परिवार के साथ सोमवार को ताजमहल का दीदार किया। ट्रम्प पत्नी मेलानिया के साथ एक घंटे तक ताज परिसर में घूमे। करीब डेढ़ किमी. से ज्यादा उन्होंने ताज परिसर में वॉक किया। ट्रम्प को ताजमहल से रूबरू कराने की जिम्मेदारी टूरिस्ट गाइड नितिन सिंह को दी गई थी। ट्रंप को ताजमहल घुमाने के बाद नितिन ने दैनिक भास्कर से अपने अनुभव साझा किए। ट्रम्प ने आखिरी में नितिन के साथ फोटो भी क्लिक करवाई। 


ताज को देखकर ट्रम्प ने कहा-इनक्रेडिबल
नितिन ने बताया कि जब ट्रम्प ने पहली बार सामने से ताजमहल को देखकर 'इनक्रेडिबल' बोले। उन्होंने बताया कि ट्रम्प को ताजमहल से जुड़ी कहानी के बारे में जानकारी नहीं थी। जब उन्होंने मुमताज-शहजांह की प्रेम कहानी और शाहजहां की मौत के बारे में बताया अमेरिकी राष्ट्रपति इमोशनल हो गए। नितिन ने यह भी बताया कि ताज कैंपस में वॉक करने के दौरान उन्होंने हंसते हुए अहमदाबाद में हुए नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम का जिक्र किया। ट्रम्प ने कहा कि मैंने अपने जीवन मे ऐसा जनसमूह पहले नहीं देखा था। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा इवेंट है।


जब ट्रम्प ने नितिन से कहा- 'वी आर जस्ट अमेज सो हैप्पी'
नितिन ने बताया कि बातचीत के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति टम्प को बताया कि ताजमहल को दुनिया में प्यार का प्रतीक माना जाता है। यह सुनकर उन्होंने कहा-'we are just amaze so happy' (हम बहुत खुश हैं)।


नितिन ने ट्रम्प से की दो गुजारिश, उन्होंने एक मानी
नितिन ने बताया कि उन्होंने ट्रम्प से दो गुजारिश की। इसमें से एक के लिए उन्होंने मना कर दिया, जबकि दूसरी बात मान ली। ट्रम्प दंपति को ताजमहल घुमाते हुए नितिन ने उन्हें डायना बेंच पर बैठने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद वह फव्वारे की ओर चल दिए और यहां पर नितिन ने ट्रंप से एक और गुजारिश की। उन्होंने ट्रंप को मेलानिया का हाथ पकड़कर चलने को कहा। ट्रंप ने नितिन की यह बात मान ली और अपनी पत्नी मेलानिया का हाथ पकड़कर चलने लगे। पत्नी का हाथ थामे ट्रम्प करीब 50 से 60 कदम चले।


फर्स्ट लेडी ने ताजमहल की कारीगरी के बारे में पूछा
नितिन ने बताया कि फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प ने ताजमहल की कारीगरी को लेकर जानकारी हासिल की। उन्होंने पूछा कि उस समय जो पेटिंग बनाई गई थी वह अभी तक कैसे चल रही है? तब मैंने बताया यह पेटिंग नहीं यह जितनी भी दिख रहा है वह सब पत्थरों में की गई कारीगरी है, जिस पर नगीने जड़े हुए हैं। नितिन ने यह भी बताया कि आमतौर पर डायना बेंच, जो कि पहले वीआईपी बेंच के नाम से मशहूर थी। इस पर बैठकर लोग फोटो खिंचवाते हैं लेकिन ट्रम्प और मलेनिया खड़े ही रहे।


जानें कौन हैं नितिन सिंह उर्फ रिंकू
ट्रंप को ताजमहल घुमाने वाले नितिन सिंह उर्फ रिंकू आगरा के ही रहने वाले हैं। वह आठ साल से गाइड का काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कई राष्ट्राध्यक्षों को ताज का दीदार कराया है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ने ताजमहल भ्रमण के दौरान प्रेसिडेंट ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के लिए गाइड के लिए लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों का इंटरव्यू किया था। एजेंसी ने नितिन सिंह के नाम पर मुहर लगाई।


इससे पहले कई वीवीआईपी को करा चुके हैं ताज का दीदार
यह पहली बार नहीं है जब नितिन किसी वीवीआईपी को ताज से रूबरू कराया। इससे पूर्व उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्तमागीन बाटुल्ग और बेल्जियम के राजा फिलिप को ताज भ्रमण करा चुके हैं।